४ जम्मू और कश्मीर के सैनिकों ने पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर उन्हें पीछे धकेल दिया। मशीनगन पोस्ट की प्रभावी फायरिंग ने युद्ध को उनके पक्ष में मोड़ दिया। लांस नाइक सुन्दर सिंह, जो हमलावर सैनिकों का हिस्सा थे, उन्होंने महसूस किया कि इससे पहले स्तिथि हाथ से निकल जाए, उन्हें तेज़ी से कार्यवाही करनी होगी। उनके इसी सहस और बुद्धिमत्ता के कारन उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।
Ashok Chakra Awardee - Lance Naik Sunder Singh (Hindi)
₹50.00Price
24