top of page

 

 

कप्तान एरिक जेम्स टकर मराठा लाइट इन्फेंट्री द्वितीय बटालियन की बी कंपनी के कमांड अधिकारी नागाहिल में कार्यरत थे। उन्हें उग्रवादियों के ठिकानों को नष्ट करने तथा मेलूरी में चौकी स्थापित करने का कार्य मिला। ९ दिन के छोटे से समय में कप्तान ने विभिन्न रुकावटें का कुशलता से सामना करते हुए कार्य संपूर्ण किया। २ अगस्त १९५७ को उग्रवादियों के हमले में कप्तान की छाती को गोली लगी और वो शहीद हो गए। इस नवजवान अफसर ने सहस का जो परिचय दिया, उसके लिए उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। 

Ashok Chakra Awardee - Captain Eric James Tucker (Hindi)

₹50.00Price
Quantity
  • 24

bottom of page